मकान बनाने का नक्शा अब आप भी अपने घर का नक्शा स्वयं बना सकते है जानिए कैसे ?
आज हम यह ब्लॉग पब्लिश कर रहे है जिसमें कि यह बताया गया है कि किस तरह से एक घर का प्लानिंग किया जाता है जो कि गृहवासियों के लिए अनुकूल हो और वास्तु के आधार पर हो |
8) कॉमन टॉयलेट - कॉमन टॉयलेट का भी किसी भी घर मैं बहुत महत्त्व होता है यह मुख्यतः आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं मेहमानों के लिए बनायी जाती है अगर कॉमन टॉयलेट ना हो तो आने-जाने वाले व्यक्तियों को भी बेडरूम का टॉयलेट उपयोग करने को देना पड़ता है | यह डाइनिंग टेबल पर खाना खाने वालों के लिए भी बहुत जरुरी है क्योकि यह खाना खाने से पहले और बाद मैं हाथ धोने के काम आती है | यह ड्राइंग हॉल एवं डाइनिंग एरिया के पास बनाई जाती है | इसका साइज़ बहुत बड़ा होना जरुरी नहीं है केवल बेसिन और W.C. आ जायें बहुत है | उदहारण के लिए आप प्लानिंग मैं दिए गए कॉमन टॉयलेट की लोकेशन और साइज़ देख सकते हैं |
10) ओपन एरिया - ओपन एरिया घर की प्लानिंग मैं इसलिए दिया जाता है जिस से कि घर मैं पर्याप्त उजाला और हवा आती रहे | आप देख सकते हैं की हमारे द्वारा जो ओपन स्पेस दिया गया है वहां से रौशनी के लिए हमने सीडियों पर खिड़की दी हुई है और कॉमन टॉयलेट का वेंटिलेशन भी वहीं पर दिया हुआ है |
11) लॉन - लॉन एक तरीके का ऐसा स्पेस होता है जहाँ पर हम ग्रीनरी करके वहां पर बैठकर न्यूज़ पेपर पढ़ते-पढ़ते कॉफ़ी का आनंद ले सकते हैं, ताजी हवा का आनंद ले सकते है और यह घर के एंट्रेंस को भी सुन्दर बनाता है |
अगर आप ग्राउंड फ्लोर का प्लानिंग कर चुके हैं तो फर्स्ट फ्लोर का प्लानिंग करते समय आपको बहु ज्यादा परेशानी नहीं आने वाली है दरअसल ग्राउंड फ्लोर का प्लानिंग करते समय ही फर्स्ट फ्लोर की बहुत सी चीजें फाइनल हो जाती है |
सीडियां - सीडियां हमेशा जहाँ से ग्रोउंड फ्लोर से आती है फर्स्ट फ्लोर पर भी उसी जगह पर बनाई जाती है, कभी भी सीडियों की लोकेशन बदलती नहीं है, हाँ अगर आप फर्स्ट फ्लोर से सेकंड फ्लोर के लिए कहीं और से सीडियां देना चाहते है तो आप लोहे मैं या किसी और चीज़ मैं बनवाकर रख सकते है |
सीडियों के सामने वाली जगह को हमेशा खाली रखने की कोशिश करें हमारा मतलब है की वहां पर कोई रूम या सिविल मैं कुछ और बनाने की कोशिश ना करें | उस जगह मैं कुछ बेठने के लिए सोफे आदि रखें या फिर वहां पर छोटा सा मंदिर प्लान करें और दोनों भी कर सकते है |
बेडरूम प्लानिंग - फर्स्ट फ्लोर पर मुख्य रूप से सीडियों की लॉबी एवं रूम्स दिए जाते है और सभी रूम्स का रास्ता सीडियों की लॉबी से होता हुआ जाता है | फर्स्ट फ्लोर पर रूम्स बनाने का बहुत ही आसान तरीका है आइये समझते है कैसे ?
1) एक रूम तो जो हमारा ग्राउंड फ्लोर पर मास्टर बेडरूम बना हुआ है उसको वैसा का वैसा कॉपी कर देंगे |
2) दूसरा रूम हम किचन के ऊपर वाली जगह पर बनायेंगे और उसका टॉयलेट स्टोर रूम के ऊपर आ जायेगा |
3) तीसरा रूम हम आगे की साइड मैं लेंगे जिसमे ड्रेसिंग एवं टॉयलेट अलग-अलग होंगे और एक बालकनी भी हम आगे की तरफ देंगे |
यहाँ हम आपके लिए एक और 30 फीट x 50 फीट नॉर्थ फेसिंग प्लाट के G+1 का प्लानिंग भी शेयर कर रहे हैं |
Contact Visual Maker today for a complimentary 15 minute phone conversation.